सोमवार, 2 अक्तूबर 2017

स्वच्छ भारत मिशन : सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने ग्रामीणों को किया जागरूक


बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 59 वी वाहिनी के जवानों ने देश की सुरक्षा के साथ ही अब गाँधी जी के सन्देश और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वक्ष भारत का सपना पूरा करने व ग्रामीणों को स्वक्षता के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है । जहाँ सशस्त्र सीमा बल की 59 वी वाहिनी के सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बार्डर पर तैनात निरीक्षक अभिषेक कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में जवानों द्वारा बिछिया बाजार, थारु जनजाति ग्राम पंचायत बिशुनापुर और  फकीरपुरी समेत क्षेत्र के विभिन्न जगहों की साफ़ सफाई कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया वहीँ आज  स्वक्षता ही सेवा अभियान के तहत थाना क्षेत्र मूर्तिहा के सीमा पर तैनात 59 वी वाहिनी के निरीक्षक वत्सल चौधरी के नेतृत्व में जवानों ने मुर्तिहा छावनी, मन्दिर, प्राथमिक विद्यालय, समेत कई ग्रामीण इलाकों में जमकर साफ़ सफाई की और लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने के सन्देश के साथ ही कूड़ेदान का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान सहायक उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह, हेड कांस्टेबल अमित तोमर के साथ ही दो दर्जन से अधिक जवान शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें